उत्तर प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन एवं मोबिलिटी इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय ब्लाइंड फुटबॉल ट्रेनिंग कैंप एवं ट्रायल मैच का पुरस्कार वितरण/समापन समारोह के मुख्य अतिथि इं हरि किशोर तिवारी, अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा मोती महल मैदान में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। समापन एवं पुरस्कार वितरणसमारोह की अध्यक्षता इं दिवाकर राय, प्रेसिडेंट उत्तर प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन एवं संचालन श्री अनुज शुक्ला, अध्यक्ष विशेष शिक्षक बीटीसी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री मनीष बंसल जी जोनल कोऑर्डिनेटर (स्पोर्ट्स)जेसीआई मेट्रोपॉलिटन, सुश्री श्रद्धा जी सीईओ, रिहैब सोसाइटी ऑफ विजुअली इंपेयर्ड, इं रवि भाटिया जी अध्यक्ष सेवानिवृत्ति डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ, प्प्रोफेसर राकेश जैन, महासचिव आरएसआई,
इं एसपी मिश्रा जी पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ, इं श्रवण कुमार यादव जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डिप्लोमा इंजीनियर संघ लोक निर्माण विभाग, इं बलवंत प्रसाद जी महासचिव वार्डे, श्री रसद जी, नेशनल कोऑर्डिनेटर इंडियन फुटबॉल फेडरेशन, इं राघवेंद्र गुप्ता जी पूर्व अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर संगठन जल निगम, श्री प्रशांत गदरू डायरेक्टर जेसीआई लखनऊ मेट्रोपॉलिटन, एवं सेवानिवृत्ति डिप्लोमा इंजीनियर कल्याण संघ से इं विजय कुमार सिंह जी मंडल अध्यक्ष, इं राम रतन जी जनपद अध्यक्ष, इं डीबी सिंह जी, इं संतोष मिश्रा जी इं कैलाश सोनी जी आदि की गरिमामई में उपस्थिति रही।
स्वागत एवं संक्षिप्त रूपरेखा डॉ ए डब्लू सिद्दीकी जी सचिव ,मोबिलिटी इंडिया फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा इं हरि किशोर तिवारी जी, मुख्य अतिथि द्वारा ब्लाइंड बच्चों को आशीर्वाद स्वरूप संबोधन के बाद, उनके तथा अन्य पदाधिकारीयों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह सभा का समापन, इं दिवाकर राय, प्रेसिडेंट ऊ प्र ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा किया गया। तीन दिवसीय ट्रेनिंग एवं संपन्न ट्रायल मैच के आधार पर,यूपी ब्लाइंड फुटबॉल टीम के कुछ सदस्यों का चयन कर लिया गया है जिन्हें ऑल इंडिया ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए जाने वाले जोनल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रतिनिधित्व करने के लिए, भेजा जाएगा।
इस आयोजन में कई स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ ही डिप्लोमा इंजीनियर संघ लोक निर्माण विभाग एवं डिप्लोमा इंजीनियर्स संगठन जल निगम के द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया। लोक निर्माण विभाग के विकलांग कोटे से प्रोन्नत अधिकारियों द्वारा तथा वार्डे के साथियों द्वारा भी बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग दिया गया। डॉ ए डब्लू सिद्दीकी जी, संस्थापक सचिव, यूपी बीएफए का विशेष योगदान रहा।