शिवाजी जी महाराज की जयंती पर लखनऊ विश्वविद्यालय के शिवाजी क्रीड़ांगन पर एक क्रिकेट लीग मैच का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय और के के सी (जे एन पी जी) की टीम ने हिस्सा लिया । लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम ने 3-0 से विजय हासिल की।
शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सभी शिक्षकों और छात्रों में पुष्प अर्पित किया। उसके बाद कुलपति जी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो. अजय आर्य ने कुलपति का शिवाजी ग्राउंड पर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी , प्रो. केया पांडेय, प्रो. महेन्द्र अग्निहोत्री , प्रो. अंचल श्रीवास्तव आदि कई शिक्षक , एवं छात्र उपस्थिति रहे।