लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट – 2025 का उद्घाटन हबीबुल्लाह हॉस्टल में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि दया शंकर सिंह, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ०प्र० सरकार ने इसकी औपचारिक शुरुआत सुबह 9:00 हबीबुल्लाह हॉस्टल में किया। उद्घाटन सत्र में सभी 18 छात्रावासों के चयनित अंतःवासी मार्च पास्ट करते हुए कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न रंगों के परिधान में शामिल हुए। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं कुलपति ने मशाल जलाकर और गुब्बारे आसमान में उड़ाकर फेस्ट के शुभारंभ की घोषणा की। कैलाश एवं महमूदाबाद हॉस्टल के अंतःवासियों ने अत्यंत आकर्षक पिरामिड प्रस्तुत किया। समारोह में चीफ प्रोवोस्ट प्रो अनूप कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस फेस्ट के अन्तर्गत सर्वप्रथम महमूदाबाद हॉल में छात्रों के लिए वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन माननीय कुलपति प्रो० आलोक कुमार राय के कर कमलों से किया गया। इस प्रतिस्पर्द्धा में महमूदाबाद, आचार्य नरेन्द्रदेव, होमीगीर भाभा, लालबहादुर शास्त्री, कौटिल्य, सुभाष छात्रावासों की टीम ने प्रतिभाग किया। प्रारंभिक चरण के बाद महमूदाबाद हॉल एवं कौटिल्य हॉल की टीम वॉलीबाल के फाइनल में पहुँच गई ।
छात्राओं के वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन कैलाश हॉल में किया गया। कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो मनुका खन्ना, मुख्य कुलानुशाशक प्रो राकेश द्विवेदी, संस्कृतिकी निदेशिका प्रो अंचल श्रीवास्तव, आई पी पी आर निदेशक प्रो दुर्गेश श्रीवास्तव, लखनऊ एथलेटिक एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ आर बी सिंह और जनरल सेक्रेटरी प्रो अजय आर्य, लूटा महामंत्री डॉ अनित्य गौरव, इंजीनियरिंग फैकल्टी के डीन प्रो ए के सिंह, प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सभी सदस्य, सभी प्रोवोस्ट और असिस्टेंट प्रोवोस्ट उपस्थित थे। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो वी के शर्मा ने सूचित किया कि इस १० दिवसीय इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट में विभिन्न प्रकार की इंडोर एवं आउट डोर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी ।
विभिन्न पुरुष एवं महिला छात्रावासों के अंतःवासियों के लिए नियोजित प्रतियोगिताओं को कुल तीन वर्गों में विभाजित किया गया है, प्रथम वर्ग में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग, मुशायरा, स्किट, रंगोली, मिमिक्री तथा कुकिंग को शामिल किया गया है। द्वितीय वर्ग में साहित्यिक (शैक्षिक) प्रतियोगिताओं को शामिल किया जाएगा जिसमें डिबेट, जस्ट ए मिनिट , क्विज, पोस्टर मेकिंग, स्वरचित कविता, तथा शायरी को रखा गया है । जबकि तृतीय वर्ग में खेलकूद (स्पोर्ट्स) प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें आउटडोर प्रतियोगिताओं में क्रिकेट ( केवल लड़कों के के लिए ), कबड्डी (केवल लड़कियों के लिए), बैडमिंटन, वॉलीबॉल, रस्साकसी ,रिले रेस, ट्रेक इवेंट्स तथा इंडोर प्रतियोगिताओं में चेस, कैरम, टेबल टेनिस आदि को शामिल किया गया