सिरौली गौसपुर क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र श्याम नगर में राशन न मिलने की शिकायत के बाद सीडीपीओ अर्चना वर्मा ने मौके का निरीक्षण किया। उनके साथ सुपरवाइजर अर्चना सिंह भी मौजूद रहीं।
श्याम नगर के लाभार्थी रीना, रिंकू, धर्मेंद्र और सुखराम ने राशन न मिलने की शिकायत की थी। सीडीपीओ ने केंद्र पर पहुंचकर शिकायतकर्ता लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने तत्काल राशन का वितरण करवाया।
सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
सीडीपीओ अर्चना वर्मा ने बताया कि माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है। जिन लाभार्थियों को अभी तक राशन नहीं मिला है, उन्हें राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां से भी शिकायत मिल रही है, वहां जाकर समस्या का समाधान किया जा रहा है। सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय पर राशन का वितरण सुनिश्चित करें।