भेषजिक विज्ञान संस्थान, लखनऊ विश्वविद्यालय, में कुलपति प्रो० आलोक कुमार राय, लखनऊ के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नेशनल साइंस डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो० सुशांत कुमार श्रीवास्तव, डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, आई आई टी (बी एच यू), वाराणसी, ने “अल्जाइमर्स रोग के उपचार के लिए नई दवाओं की खोज” विषय पर व्याख्यान दिया, अल्जाइमर्स रोग विश्व के सबसे आम प्रकार की न्यूरोडीजेनेरेटिव वीमारी होने के साथ साथ यादाश्त को भी प्रभावित करती है एवं इसका पूर्ण रूप से उपचार अभी भी नहीं खोजा जा सका है। उन्होंने अल्जाइमर्स रोग के लिए एफ० डी० ए० एप्रूव्ड दवाइयों की विशेषताओं के बारे में बताते हुए अपनी लैब में खोजी गई दवाओं के बारे में विस्तार से बताया। नयी दवाओं के खोज के विषय में आधारभूत जानकारी दी। उन्होंने बताया की ऐसीटायल कोलिन अवरोधक को उपरोक्त के उपचार में प्रयोग किया जाता है। इन दवाइओ के लक्षणों के बारे में बताया एवं इसकी ऐन्जिमेटिक एवं जेनेटिक्स टेस्टिंग के विषय में छात्रों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में बी० फार्मा० एवं डी० फार्मा० के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। व्याख्यान के पश्चात प्रो० सुशांत कुमार श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं के साथ विषय के परिपेक्ष्य में संवाद किया तथा उनके प्रश्नो का यथोचित उत्तर दिया। प्रो० पुष्पेन्द्र कुमार त्रिपाठी, निदेशक, भेषजिक विज्ञान संस्थान, लखनऊ विश्वविद्यालय ने प्रो० सुशांत कुमार श्रीवास्तव जी का स्वागत करते हुए आभार वयक्त किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ० आकांक्षा मिश्रा, सहायक आचार्य एवं सह संयोजक डॉ० प्रणेश कुमार रहे। कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया।