लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के योग विभाग के तत्वाधान में प्राणायाम का दर्शन एवं विज्ञान तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाकुंभ 2025 प्रयागराज में विभाग के छात्र-छात्राओं ने जल योग कार्यक्रम का प्रदर्शन किया था उन सभी छात्र-छात्राओं को विभाग द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर अवनी रावत एवं रागिनी ने योग नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता प्रोफेसर अशोक कुमार सोनकर, कोऑर्डिनेटर डॉ. अमरजीत यादव,डॉक्टर उमेश कुमार शुक्ला,डॉक्टर सत्येंद्र कुमार मिश्रा, डॉक्टर सुधीर मिश्रा,डॉक्टर रामकिशोर श्री शोभित सिंह तथा विभाग के छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।