बिलासपुर : आज नगर निगम बिलासपुर के नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी एवं नवनिर्वाचित पार्षद गणों का शपथ ग्रहण समारोह मुंगेली नाका चौक पर ग्रीन गार्डन में हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू , छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा के विधायक धरम लाल कौशिक, तखतपुर के विधायक धर्मजीत ठाकुर, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला एवं महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय, बिलासपुर जिलाध्यक्ष भाई दीपक सिंह ठाकुर, बिलासपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष भैया मोहित जायसवाल एवं बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी गण एवं बिलासपुर के सम्माननीय नागरिक गण उपस्थित रहे।