राज्य राजधानी क्षेत्र (एस0सी0आर0) विषय पर लखनऊ विश्वविद्यालय के अटल सुशासन पीठ, लोक प्रशासन विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव एल वेंकटेश्वर लू तथा विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव अनुराग यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति प्रो0 मनुका खन्ना ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन विभाग के शिक्षक डॉ0 उत्कर्ष मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक डॉ0 एस0एस0 चौहान ने प्रतिभागियों का विषयवस्तु से सम्यक परिचय कराया। इसके पश्चात प्रमुख सचिव महोदय ने भारत, विशेषतः उत्तर प्रदेश की बढ़ती जनसंख्या को इंगित करते हुए राज्य राजधानी क्षेत्र के महत्व को उजागर किया। श्री यादव द्वारा नई इकाइयों के निर्माण एवं इंटीग्रेटेड प्लानिंग पर भी विशेष प्रकाश डाला गया।
मुख्य अतिथि वेंकटेश्वर लू द्वारा इस नीति के क्रियान्वयन के लिए जनता के साझा प्रयासों पर बल दिया। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय दर्शन में राजधर्म को आधुनिक स्वरूप में समझाने का प्रयास किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रति कुलपति महोदया ने अतिथियों द्वारा व्यक्त किए गए विचारों का पश्चिमी विचारकों के राजनैतिक सिद्धांतों से एक तुलना प्रस्तुत की। इसके अतिरिक्त विभिन्न तकनीकी सत्रों में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। प्रथम सत्र में डॉ0 यू0बी0 सिंह द्वारा एस0सी0आर0 के क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की।
द्वितीय सत्र में हिमांशु चंद्रा ने एम0एम0आर0डी0ए0 की यातायात प्रणाली में जी0आई0एस के भूमिका के बारे में बताया। तृतीय सत्र में प्रशांत मिश्र, आई0आर0एस0ई0 द्वारा राज्य राजधानी क्षेत्र में मेट्रो की भूमिका पर चर्चा की। चतुर्थ सत्र में नसीरुद्दीन ने योजना निर्माण में जन सहभागिता पर बल दिया। समापन समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कला संकायाध्यक्ष प्रो0 अरविंद मोहन रहे। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो0 मोहन ने इस विषय की सारगर्भिता एवं आवश्यकता पर अपने विचार रखे। उन्होंने एस0सी0आर0 को राजधानी पर बढ़ते जनसंख्या दबाव के निस्तारण का माध्यम बताया और उन्होंने कहा की इसके माध्यम से निवेश और आर्थिक विकास को गति मिलेगी। धन्यवाद ज्ञापन के क्रम में पीठ के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष प्रो0 नन्द लाल भारती ने सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।इस कार्यशाला में नगर नियोजन, नगर पंचायत, मेट्रो कॉरपोरेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ0 वैशाली सक्सेना, डॉ0 श्रद्धा चंद्रा, डॉ0 नंदिता कौशल, ऋचा यादव, फैसल अंसारी, शिवानी सिंह, रंजीत कुमार, स्वाति दास, एकांश अवस्थी, पयोध कांत, अणिमा शुक्ला, डॉ0 राजेश कुमार, विनोद कुमार, रज्जन मिश्र, वंदना यादव एवं अन्य विद्वान, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।