लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रहे दस दिवसीय -इंटर हॉस्टल कॉम्पिटिशन फेस्ट – 2025 के सफलतापूर्वक समापन के पश्चात् विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर के मालवीय हाल में समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।जिसके मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं उ0प्र0 के पूर्व उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा थे।
मुख्य अतिथि ने अपने छात्र जीवन के साथ-साथ शिक्षक के रूप में बिताये गए वर्षों को याद करते अपने अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया। विद्यार्थियों के सफल भविष्य के लिए भी प्रेरित किया l डॉ दिनेश शर्मा ने लखनऊ विश्वविद्यालय के इंडोर गेम्स की सुविधाओं के लिए इंडोर स्टेडियम बनवाने, स्वास्थ्य सुविधाओं के अंतर्गत वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस देने एवं विश्वविद्यालय के छात्रों के शैक्षणिक भ्रमण के लिए उन्होंने एक ट्रैवलर वाहन उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की ।
चीफ प्रोवोस्ट प्रोफेसर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि इस पुरस्कार वितरण के अंतर्गत कुल 432 मेडल प्रदान किए गए जिसमें बेस्ट हास्टल व्यायज का पुरस्कार महमूदाबाद हास्टल को जबकि बेस्ट गर्ल्स हास्टल का पुरस्कार कैलाश हास्टल को दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान निदेशक सांस्कृतिकी प्रोफेसर अंचल श्रीवास्तव, डायरेक्टर आई०पी०पी०आर० प्रो दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, कला संकाय अध्यक्ष प्रो0 अरविंद मोहन, लूटा महामंत्री डॉ० अनित्य गौरव, वाणिज्य संकाय डीन प्रोफेसर अर्चना सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री विद्यानंद त्रिपाठी, प्राक्टोरियल टीम के सदस्य डॉक्टर कमर इकबाल, डॉ० प्रवीश प्रकाश, पूर्व चीफ प्रोवोस्ट प्रोफेसर के०डी सिंह एवं सभी छात्रावासों के अभिरक्षक एवं सह अभिरक्षक उपस्थित रहे।