लखनऊ विश्वविद्यालय में वाणिज्य संकाय के कॉमर्स फेस्ट “अनंतम” का समापन एवं पदक वितरण समारोह आज दिनांक 8 मार्च को ए पी सेन हाल में आयोजित किया गया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि प्रो मनुका खन्ना प्रति कुलपति तथा विशिष्ट अतिथि प्रो दुर्गेश श्रीवास्तव आई पी पी आर निदेशक थे। अधिष्ठाता वाणिज्य संकाय प्रो अर्चना सिंह ने बताया की तीन दिवसीय चलने वाले इस फेस्ट में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिस्पर्धियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
बिज़नेस क्विज में हर्ष त्रिपाठी एवं राहुल कुमार गुप्ता को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । केस स्टडी में प्रथम स्थान पर अंशी पांडेय और आयुषी सिंह रही। जस्ट ए मिनिट में प्रांजल चौधरी तथा ब्रांड रोस्ट में नित्या पटेल प्रथम स्थान पर रहे। बॉलीवुड क्विज में पलक मशिवाल और हैदर प्रथम स्थान पर रहे। शार्क टैंक में तमन्ना सिंह ने बाजी मारी। कविता गायन में दिव्या गुप्ता तथा पोस्टर मेकिंग में श्रद्धा सिंह प्रथम स्थान पर रहे। बच्चों के मनोरंजन एवं उत्साह वर्धन हेतु छात्रों के म्यूजिकल बैंड ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। प्रो अनूप कुमार सिंह ने बताया कि इस फेस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों में उद्यमिता कौशल की भावना जागृत हुई और कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे हुए बच्चों में संगठन क्षमता का भी विकास हुआ।