लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० आलोक कुमार राय के कुशल निर्देशन में लखनऊ विश्वविद्यालय लगातार विभिन्न मंचों पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करता आ रहा है । इसी क्रम में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के 34 विश्वविद्यालयों/ संस्थानों के मध्य भाषण एवं नाट्य प्रस्तुति के तीसरे एवं अंतिम चरण का आयोजन राज भवन के गांधी सभागार में किया गया । इसमें भाषण प्रतियोगिता के अन्तर्गत लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ की इला मिश्रा ( एम०ए० द्वितीय सेमेस्टर,भूगोल ) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
उक्त के अतिरिक्त उ०प्र० के पांच विश्वविद्यालयों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के मध्य अनुचित जनजाति के छात्र/ छात्राओं के भाषण प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों का प्रदर्शन उत्साहजनक रहा। उक्त कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो० वी० के० शर्मा, सांस्कृतिकी निदेशक प्रो०अंचल श्रीवास्तव, डॉ० मानिनी श्रीवास्तव, संयोजक महिला अध्ययन, डॉ० प्रिया, प्रबंधन विभाग एवं डॉ० आनन्द पाण्डेय की सहभागिता रही।