लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के “एप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटीज़” विभाग द्वारा आगामी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “राशि 2025” (इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन रीसेंट एडवांसस इन एप्लाइड साइंस एंड ह्यूमनिटीज इन एवोलुशन ऑफ़ इंजीनियरिंग) के पोस्टर और वेबसाइट का लोकार्पण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने किया।
यह बहुप्रतीक्षित सम्मेलन *7-8 फरवरी 2025 को आयोजित होगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य आधुनिक विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अभियांत्रिकी के क्षेत्र में हो रहे हालिया विकास और नवाचारों पर चर्चा करना है। इसके तहत शैक्षिक और उद्योग विशेषज्ञों को एक मंच पर लाया जाएगा, ताकि समकालीन चुनौतियों के समाधान के साथ-साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए रास्ते खोले जा सकें।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा, “यह सम्मेलन शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों के लिए ज्ञान और विचारों के आदान-प्रदान का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा। इसके माध्यम से युवा वैज्ञानिकों और विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी और यह भविष्य में नवाचारों और शोध कार्यों की दिशा तय करने में सहायक होगा।”
लोकार्पण समारोह के दौरान अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो. ए.के. सिंह, शिक्षक डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. हिमांशु पांडेय, डॉ. सव्य सांची, डॉ. आर.पी. सिंह, डॉ. खुशबू वर्मा, डॉ. रचना पाठक, डॉ. जीशान अली, निधि सिंह, वाजिद अली और स्टूडेंट कॉर्डिनेटर आदित्य व शक्ति समेत अन्य उपस्थित रहे।