बिजनेसमैन अश्नीर ग्रोवर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. शार्क टैंक इंडिया में उन्हें सबसे ज्यादा फेम मिला था. उनका मुंहफट अंदाज शो में देखने को मिला था. लेकिन जब वो बिग बॉस 18 में पहुंचे तो सलमान खान के सामने उनकी बोलती बंद हो गई थी. आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला. अश्विन को सलमान खान के शो बिग बॉस में हाल ही देखा गया.
जब अश्नीर शो में पहुंचे तो सलमान ने उनकी क्लास लगाई. सलमान ने अश्नीर से कहा था- मैंने आपको मेरे बारे में कहते हुए सुना है कि इसको इतने में साइन किया है. सब फिगर्स भी आपने गलत दे दिए. तो फिर ये दोगलापन क्या है. तो इस पर अश्नीर ने कहा- सर शायद वो पॉडकास्ट सही तरह से नहीं आ पाया. तो फिर सलमान ने अश्नीर के जेस्चर की तरफ प्वॉइंट करते हुए कहा लेकिन ये जो है वो बराबर आ रहा है. जिस तरह अब आप बात कर रहे हैं वो उस वीडियो में नहीं था. तो अश्नीर ने कहा- जी सर , अब सीख रहे हैं.
किस बात पर हुए नाराज
एक वायरल वीडियो में अश्नीर को कहते हुए सुना गया था- सलमान खान से मिला हूं. 3 घंटे उनके साथ था. उनके मैनेजर ने फोटो खिंचवाने से मना कर दिया था. लेकिन बंदा बहुत स्मार्ट है. उसे बिजनेस की समझ है. जब हम ऐड बना रहे थे तो उन्होंने कहा था कि मुझे लार्जर दैन लाइफ दिखाना. मैंने पिक्चर भी बनाई थी ट्यूबलाइट. मुझे उसमें मंदबुद्धि दिखा दिया तो वो पिट गई. जनता को पसंद नहीं आता. सलमान की टीम ने 7 करोड़ रुपये मांगे थे. लेकिन मैंने उन्हें फीस कम करने के लिए कहा था तो वो 4 करोड़ में मान गए थे.