खबर इन्डिया लखनऊ
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लखनऊ के मुसलमानों की ओर से मौलाना कल्बे जवाद नक़वी की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च छोटे इमामबाड़े के अंदर से शुरू हुआ और बाहर सड़क पर जा कर ख़त्म हुआ।
मौलाना कल्बे जवाद नक़वी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और उन पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है जिसकी हम निंदा करते हैं। मौलाना ने कहा कि पाकिस्तान के पाराचिनार में शियों और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है जिसकी सरपरस्ती सरकार कर रही है।इसलिए इस अत्याचार को तुरंत बंद होना चाहिए। उन्होंने इस मामले में संयुक्त राष्ट्र से भी कार्रवाई की मांग की।
कैंडल मार्च में मौलाना रज़ा हैदर,मौलाना रज़ा हुसैन, मौलाना मुहम्मद मियां अब्दी, मौलाना ग़ुलाम रज़ा, मौलाना शाहिद हुसैन,मौलाना हसन जाफर शामिल थे।