कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल को कुछ दिनों पहले मेरठ में किडनैप कर लिया गया था, लेकिन अब वो किडनैपर्स के जाल से छूटकर सकुशल अपने घर आ गए हैं. हाल ही में सुनील पाल ने एक वीडियो जारी करके यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है और किडनैपिंग केस में कार्रवाई को लेकर उनकी सरकार की तारीफ की.
सुनील पाल ने आगे कहा, “एक को तो मुठभेड़ में पैर पर गोली लगी और सख्त से सख्त सजा मिल रही है. जल्द ही सच सबके सामने आ जाएगा कि अपहरण में कौन-कौन शामिल था.” इसके अलावा सुनील पाल ने योगी सरकार को लेकर कहा, “हमारी योगी सरकार है न निपटाने के लिए. आदरणीय योगी जी मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा ऐसे ही यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री बने रहें और पुलिस को निर्देश देते रहें. सत्यमेव जयते.”
वीडियो में सुनील पाल ने कहा, “नमस्कार दोस्तों मैं हूं सुनील पाल. जैसा कि सारा देश जानता है कि 2 दिसंबर को मेरठ के आसपास मेरा अपहण हो गया था. लेकिन मैं हमारे योगी सरकार को बहुत धन्यवाद करना चाहूंगा जिनके निर्देश पर यहां की मेरठ पुलिस ने, यूपी पुलिस ने बड़ी बहादुरी से इस केस का सामना किया और जितने अपराधी हैं उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की.”
सुनील पाल अपहरण केस में मेरठ पुलिस ने 24 घंटे में अपराधियों को सामने ला दिया था और केस को सॉल्व कर दिया था. पुलिस ने बताया था कि सुनील पाल और एक्टर मुश्ताक खान समेत कई लोगों को किडनैपिंग के पीछे अर्जुन कर्णवाल ही है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी अर्जुन कर्णवाल को हाल ही में गिरफ्तार किया था. अर्जुन कर्णवाल लवी गैंग का मेंबर बताया जा रहा है. गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस आरोपी का मेडिकल चेकअप कराने लेकर जा रही थी, तभी उसने भागने की कोशिश की. पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान अर्जुन के पैर में गोली मारी. बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.