लखनऊ विश्वविद्यालय : राष्ट्रीय पर्यावरण युवा सांसद (NEYP- 2025) के तहत विश्वविद्यालय स्तर और जोनल लेवल पर स्पीच कंपटीशन के विजेताओं हेतु प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन, शिक्षा संकाय में किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत,जोनल कोआर्डिनेटर डॉ० हेमेंद्र कुमार सिंह और विभागाध्यक्ष प्रो० दिनेश कुमार अतिथिगण का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन करते हुए किया। इसके पश्चात विशेष अतिथि डॉ० पृथ्वीश नाग (पूर्व कुलपति महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ ,वाराणसी) को पुष्पगुच्छ तथा शॉल भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात संयुक्त रूप से ज्ञान का दीप प्रज्वलित किया गया तथा ज्ञान की देवी माँ सरस्वती को पुष्प अर्पित किए गए।
डॉ० पृथ्वीश नाग द्वारा बताया कि पर्यावरण संरक्षण में संसाधनों का प्रबंधन अत्यधिक आवश्यक है इसके लिए देश में संसाधनों के वितरण को समझना और उनका उपयुक्त तरीके से दोहन करना जिससे कि सतत विकास को बढ़ावा मिले,इस पर विचार करना चाहिए l इसके लिए सरकार समाज और नागरिक समाज विभिन्न पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रमों में सहभाग करते हैं जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलता है उनके उद्बोधन में बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु छोटे-छोटे प्रयास ही बड़े प्रयासों का रूप ले लेते हैं क्योंकि किसी भी कार्य की शुरुआत छोटे से ही होती है और धीरे-धीरे उसका आकार बड़ा हो जाता है जो देश और समाज दोनों के लिए उपयोगी होता है।
राष्ट्रीय पर्यावरण युवा सांसद ( एनईवाईपी- 2025) प्रतियोगिता कार्यक्रम के तहत विजेताओं और संयोजक मण्डल के सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी दीपा वर्मा ,दिव्यंका भदौरिया, श्रेया कटियार, प्रियांशी वर्मा, मयंक पटेल, अजीत कुमार शुक्ला, साक्षी यादव, जानवी जायसवाल और आयोजक मंडल के सदस्य अजीत कुमार यादव ,तेज बहादुर, अनुक्ता कृति, अभिषेक श्रीवास्तव, नेहा गौतम, श्वेता जायसवाल आदि को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ० हेमेंद्र कुमार सिंह द्वारा प्रतिभागियों, शिक्षक साथियों एवं संकाय प्रमुख के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। आज के कार्यक्रम में प्रो० रीना अग्रवाल डॉ०किरनलता डँगवाल, डॉ० सूर्य नारायण गुप्ता, डॉ०देवेन्द्र यादव एवं शोध छात्र और छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।