योगी आदित्य नाथ के बयान का विरोध किया – ये सब UP झारखंड मैं चलता होगा _
महाराष्ट्र मैं विधान सभा चुनाव के बीच डिप्टी CM और भाजपा-शिवसेना गठबंधन महायुति मैं शामिल अजित पवार ने कहा कि, ‘बटेंगे तो कटेंगे का नारा उत्तर प्रदेश मे और झारखंड मैं चलता होगा, महाराष्ट्र मैं नहीं चलेगा मैं इसका समर्थन नहीं करता – ,हमारा नारा है’ सबका साथ सबका विकास ‘
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ झारखंड और महाराष्ट्र की रैली मैं ‘बटेंगे तो कटेंगे ‘और ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे ‘ का नारा दे रहे है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनावी रैलियों मैं ‘ एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे ‘ का नारा दिया है।पवार ने इंडिया टुडे से बातचीत मैं कहा -दूसरे राज्यों के भाजपा के मुख्यमंत्री तय करे कि उन्हें क्या बोलना है महाराष्ट्र में बाहर के लोग आकर ऐसी बातें बोल जाते है। हम महायुति में एक साथ काम कर रहे हैं। लेकिन हमारी पार्टियों की विचारधारा अलग अलग है ,हों सकता है कि दूसरे राज्यों मैं ये सब चलता हो, लेकिन महाराष्ट्र में ये काम नहीं करता।’