भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह आज शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए l दिल्ली के निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया l राजकीय सम्मान के साथ मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई दी गई l अर्द्ध सेना के जवानों ने उनको 21 तोपों की सलामी दी मनमोहन सिंह की बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी l राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, नेता विपक्ष राहुल गांधी, संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई नेताओं ने डॉ.मनमोहन को अंतिम श्रद्धांजलि दी l आर्थिक सुधारों के महानायक को आज पूरा देश याद कर रहा है l
डॉ.मनमोहन सिंह ने दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 92 वर्ष थी l देर रात उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया था l उनके निधन पर केंद्र सरकार ने देश पूरे देश में और अलग-अलग कई राज्यों ने 7 दिन का राजकीय शोक मनाने का फैसला किया है l डॉ .मनमोहन सिंह की आज शनिवार को नई दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर निगमबोध घाट पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा l