साल 2024 में मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली कई तरह की कंट्रोवर्सी से घिरी रही हैं। कई लोगों ने उन पर तरह-तरह के आरोप लगाए। नए साल में भी कंट्रोवर्सी उनका पीछा शायद नहीं छोड़ रही हैं। ऐसे में रूपाली सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन सभी लोगों पर तंज कसते हुए पोस्ट लगा रही हैं।
हाल ही में ‘अनुपमा’ सीरियल की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ पोस्ट शेयर की हैं। जिसमें वह जताना चाह रही हैं कि जो लोग उनके खिलाफ गलत बातें कर रहे हैं या उन पर आरोप लगाए रहे हैं, उनको लेकर वह क्या सोचती हैं?
रूपाली गांगुली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकांउट के स्टोरी सेक्शन में एक पोस्ट को शेयर किया है। जिसमें लिखा है- ‘जब आप एक महिला जो मजबूर करते हैं, ऐसे चीजें फेस करने के लिए जिससे उससे भय लगता हो तो आप ऐसा इंसान बना देते हैं जिसे बाद में किसी भी चीज का डर नहीं रह जाता है।’ इस पोस्ट के जरिए शायद रूपाली उन सभी लोगों को मैसेज देना चाहती हैं जो उनको लेकर तरह-तरह की बातें कह रहे हैं।
तंज कसती पोस्ट करने के अलावा रूपाली ने नए साल की शुरुआत कैसे की है, इसको लेकर भी कुछ फोटो अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किए हैं। माता रानी के मंदिर दर्शन करने रूपाली गईं तो उन्होंने वहां की तस्वीरें भी साझा कीं। साथ ही अपने सीरियल की को-एक्टर के साथ भी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई।
अगर पिछले साल रूपाली गांगुली के साथ हुई कंट्रोवर्सी की बात की जाए तो सीरियल ‘अनुपमा’ के कई एक्टर्स ने शो छोड़ दिया। इस पर कहा जाने लगा कि रूपाली गांगुली की वजह से ऐसा हुआ। कुछ को-एक्टर ने ऐसे इल्जाम रूपाली पर लगाए भी। वहीं रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने भी उन पर पिता से दूर करने का आरोप लगाया। इस सब आरोपों पर एक इंटरव्यू में रूपाली ने कहा कि आखिर में सच्चाई की जीत होती है। इस समय रूपाली का सीरियल ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में चौथे स्थान पर बना हुआ है।