राजधानी लखनऊ में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। शुक्रवार देर शाम सीएम के गोरखपुर से लौटने के बाद मंत्री आशीष पटेल सीएम आवास पहुंचे थे।
सूत्रों के मुताबिक सीएम ने आशीष से मामले की पूरी जानकारी ली है। उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। साथ ही सीएम योगी ने आशीष को आगे से किसी भी तरह की बयानबाजी से बचने की सलाह भी दी है।
दरअसल, पिछले कई दिनों से पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष के पद पर पदोन्नति का मुद्दा तूल पकड़ रहा है। इस पर दो दिन पहले अपना दल (एस) की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने आक्रामक रूप से पल्लवी पटेल पर हमला बोला। अनुप्रिया ने कहा कि हम साजिशों से डरने वाले नहीं हैं।
वहीं आशीष पटेल ने कहा कि मेरे खिलाफ षडयंत्र करने वालों में हिम्मत है, तो मुझे बदनाम कराने की साजिश रचने वाले पैर के बजाए मेरे सीने में गोली मार लें। दोनों नेताओं ने कहा कि किसी कार्यकर्ता के साथ साजिश बर्दाश्त नहीं करेंगे और मुंहतोड़ जवाब देंगे। कहा कि ऐसी साजिशों का जवाब संगठन की ताकत से दिया जाएगा ।
इस मुद्दे पर पिछले कई दिनों से पल्लवी लगातार आशीष पटेल पर हमलावर हैं। इसे देखते हुए अनुप्रिया ने बृहस्पतिवार को लखनऊ में पार्टी की मासिक बैठक बुलाई थीं। इसमें संगठन के क्रियाकलापों पर चर्चा होनी थी, लेकिन बैठक में सांगठनिक कार्यों पर कम, पल्लवी के आरोपों से मचे घमासान को लेकर चर्चा अधिक हुई। अनुप्रिया और आशीष ने पहले कार्यकर्ताओं की बैठक में इस मुद्दे पर पल्लवी के खिलाफ जमकर हमला बोला। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में भी दोनों नेताओं ने इसी मुद्दे पर भड़ास निकाली।