लखनऊ : राजशील महिला कल्याण समिति द्वारा गोमती नगर के बौद्ध रिसर्च इंस्टीट्यूट में स्टार ऑफ लखनऊ 2025 का आयोजन समाजसेविका रिचा सिंह द्वारा किया गया. जिसका शुभारंभ लखनऊ की पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया एवं उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री वर्तमान हज कमेटी की अध्यक्ष मोहसिन रजा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान आयोजक रिचा सिंह व डॉक्टर रोहित भदोरिया द्वारा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी को आत्ममुग़्द कर दिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि मोहसिन रजा एवं संयुक्ता भाटिया ने सेना मेडल शहीद कैप्टन मनोज श्रीवास्तव की माता श्रीमती सरोजिनी श्रीवास्तव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
इंडियन आइडल फेम मोहम्मद इमरान ने विश्व प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी के 100वें जयंती के अवसर पर उनके गाने प्रस्तुत कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। आयोजकों द्वारा डांस, सिंगिंग, मॉडलिंग, सुपर मॉम आदि विभिन्न कैटेगरी के विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस मौके पर पूर्व मंत्री मोहसिन रजा के साथ लखनऊ की पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, सीबीएल के संस्थापक वीरेंद्र कुमार दुबे, रुपेश श्रीवास्तव, अरुण टंडन, पीएस जग्गी, मानवाधिकार के अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, संस्था की अध्यक्ष रिचा सिंह, आरजे राहुल, मेडिक्स केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर रोहित भदोरिया मौजूद रहे।