महाकुंभ-2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ-2025 का आयोजन हो चूका है . देश ही नहीं दुनिया के कोने-कोने से सनातन की इस परंपरा में आस्था रखने वालों का त्रिवेणी के संगम पर खूबसूरत जमघट लग रहा है . यह वह हुजूम है जो एक साथ एक ही समय में नदी की धारा में डुबकी लगा रहा है और हर डुबकी के साथ होने वाला हर-हर गंगे का उद्घोष एकता का संचार करेगा.
वहीँ आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लोग जी जान से लगे हुए है इसी क्रम में मानवाधिकार परिषद लगातार 14 जनवरी से निःशुल्क लंगर की व्यवस्था कर रहा है इसका आयोजन संगठन के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव सुयश श्रीवास्तव द्वारा लगातार दिन रात किया जा रहा है जिस में श्रद्धालु निःशुल्क लंगर सेवा का लाभ ले रहे हैं,कार्यक्रम के आयोजक सुयश श्रीवास्तव का कहना है की आगे भी समाज हित में ऐसे कार्य विश्व मानवाधिकार परिषद करता रहेगा