रविदास जयंती पर बुधवार को यूपी में सार्वजनिक अवकाश घोषित हो गया है। योगी सरकार ने बुधवार को इस बाबत शासनादेश जारी कर दिया। इसके अनुसार पहले रविदास जयंती पर निर्बंधित अवकाश घोषित था। अब इसे सार्वजनिक अवकाश में बदल दिया गया है। नए आदेश के बाद अब स्कूल-कॉलेज और सभी सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। योगी सरकार ने पिछले साल 17 दिसंबर को ही जारी अवकाश की सूची में रविदास जयंती की छुट्टी दी थी। हालांकि उस समय इसे निर्बंधित छुट्टियों की सूची में डाला गया था। इसके अनुसार हर कर्मचारी को सभी निर्बंधित छुट्टियों में से किन्हीं दो को लेने की छूट होती है। अब सार्वजनिक अवकाश घोषित होने से होली-दिवाली की तरह छुट्टी हो गई है।
