लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिषद के विधि विभाग में संकायाध्यक्ष प्रोफेसर बी.डी.सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत संकाय में स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को विधि विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर राय एवं डॉक्टर शशि प्रभा जोशी के निर्देशन में स्वयंसेवीयो के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवीयो के उत्साहवर्धन हेतु द्वितीय परिसर के निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर आर.के. सिंह प्रोफेसर, मोहम्मद अहमद एडिशनल प्रॉक्टर प्रोफेसर, प्रो.सतीश चंद्र, प्रो. राजकुमार के साथ अन्य सम्मानित शिक्षकगण उपस्थित रहे।