खबर इण्डिया, लखनऊ
चारबाग स्टेशन पर एक महिला टीटी यात्रियों की टिकटों की जांच करती दिखी. उसके हाव भाव देखकर जीआरपी को शक हुआ. गश्त कर रहे सिपाहियों ने उससे आईडी मांगा. उसने आईडी दिखाया. जिसे देखकर जीआरपी का शक और बढ़ गया. पूछताछ करने पर उसकी सच्चाई सामने आयी, जिसे जानकर जीआरपी के होश उड़ गए. फौरन उस पर कार्रवाई कर दी गयी.
जीआरपी चारबाग लखनऊ के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. 18 फरवरी को चेकिंग के दौरान थाना जीआरपी के महिला प्रतीक्षालय में एक महिला टीटी के परिधान के यात्रियों के टिकट चेक करती हुई पकड़ी गई. जांच में जीआरपी को वो संदिग्ध लग रही थी. इसकी सूचना स्टेशन मास्टर रेलवे स्टेशन चारबाग को दी गयी. स्टेशन मास्टर ने उसका आईडी कार्ड मांगा गया तो उसने टशन में अपना आईडी कार्ड दिया, जिसमें उसका नाम काजल सरोज पुत्री छोटेलोल सरोज निवासी ग्राम मालेपुर संत रविदास नगर अंकित है और जिसका नंबर 20137081345 है. स्टेशन मास्टर ने इसकी पड़ताल शुरू की. जानकारी करने पर इस नम्बर और नाम का कोई टीटीई चेकिंग कैडर में पंजीकृत नहीं है.
सच्चाई सामने आने पर स्टेशन मास्टर की तरफ से लिखित में तहरीर देकर मामला पंजीकृत कराया गया. रेलवे द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला टीटी के परिधान के यात्रियों के टिकट चेक करती हुई पकड़ी गई, जिसको रेलवे द्वारा आईडेंटिफाई करके जीआरपी चारबाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया.