लखनऊ : अलकनंदा ऐनकलेव, अवध विहार योजना सोसायटी मे RWA समिति का चुनाव एक वर्श देय होता होता हैI वर्तमान हालात में यह चुनाव मार्च 2024 में होना था जो अभी तक नहीं हो पाया है I श्रीधर यादव (पूर्व अध्यक्ष) के अतिरिक्त सभी पदाधिकारियों द्वारा चुनाव कराने हेतु अपना पद बहुत पहेले त्याग दिया गया है I श्रीधर यादव, जो कि मार्च 2024 से कालातीत हो चुके हैं, द्वारा जबरन अपने पद पर रहकर सोसाइटी पर कब्जा किए हुए है I वह कोई काम भी नहीं कर रहा हैI इस अनधिकृत कब्ज़े के कारण बैंक द्वारा RWA का खाता भी निष्क्रिय कर दिया गया है I
सोसाइटी के परिसर वासियों ने रख रखाव, साफ सफाई, कुड़ा उठाने के लिए अपनी तरफ से कार्य को आरंभ कर दिया है परंतु श्रीधर ने बाहर के कुछ गुंडे तत्त्वों के साथ मिलकर सारा काम रुकवा दिया है जिसके कारण परिसर में भय और गंदगी का माहौल उत्पन हो गया हैI आने वाले दिनों में रखरखाव का कार्य हर स्तर पर बाधित होने के कारण हालत के भयावह होने की पूरी आशंका है I इससे बीमारियों के फैलने की पूरी आशंका है I आज भी कालातीत द्वारा अपने पद का त्याग नहीं दिया गया है और वह चुनाव होने में लगातार बाधाएं उत्पन कर रहे हैं I परिसर वासियों की एक एल्डर कमेटी ने अरविंद मेंहदीरता, प्रमोद गुप्ता, नरेंद्र पांडे, सतीश चंद्र पाठक, मंजू सिंह, श्वेता मिश्रा कालातीत को समझाने की कोशिश की परंतु सब बेकार प्रतीत होता है