लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रहे दस दिवसीय -इंटर हॉस्टल कम्पीटिशन फेस्ट – 2025 के सातवें दिन विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में सांस्कृतिक साहित्यिक एवं स्पोर्ट्स प्रतिस्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम विश्व विद्यालय के मुख्य परिसर के परांजपे ग्राउण्ड में छात्रों के बीच आयोजित 100 मीटर एवं 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान महमूदाबाद हाल को प्राप्त हुआ। महिला श्रेणी में 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान चन्द्रशेखर गर्ल्स हास्टल को, 200 मीटर में कैलाश हास्टल को प्रथम स्थान जबकि 400 मीटर में बीरबल साहनी को प्रथम स्थान मिला । वही रिले रेस में प्रथम स्थान तिलक हास्टल को मिला। टग ऑफ वॉर में प्रथम स्थान चन्द्रशेखर आजाद गर्ल्स हाल को प्रथम स्थान और तिलक हास्टल को द्वितीय स्थान मिला।
छात्रों के जैम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुभाष हाल को प्रथम स्थान तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान महमूदाबाद हाल को मिला। क्विज में प्रथम स्थान महमूदाबाद हाल को, जबकि द्वितीय स्थान सुभाष हाल को और तृतीय स्थान हबिबुल्लाह हॉल को मिला।
कैलाश छात्रावास में महिला छात्रावासों की एकल नृत्य, समूह नृत्य एवं स्किट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता राय थीं। चीफ प्रोवोस्ट प्रो अनूप कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने कैलाश छात्रावास में आकर सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए अपना आशीर्वचन प्रदान किया। प्रति कुलपति प्रो मनुका खन्ना, संस्कृतिकी निदेशक प्रो अंचल श्रीवास्तव एवं सभी प्रोवोस्ट एवं असिस्टेंट प्रोवोस्ट कार्यक्रम में उपस्थित थे।