लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रहे दस दिवसीय -इंटर हॉस्टल कॉम्पिटिशन फेस्ट – 2025 के नवें दिन दिनांक 27-02-2025 को विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्पोर्ट्स, डिबेट एवं पोस्टर मेकिंग प्रतिस्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम विश्व विद्यालय के मुख्य परिसर के परांजपे ग्राउण्ड में महमूदाबाद हाल एवं लाल बहादुर शास्त्री हाल के बीच क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया जिसमें महमूदाबाद विजयी रहा । इसके पश्चात विश्वविद्यालय के शिवाजी ग्राउंड में महमूदाबाद एवं कौटिल्य हॉस्टल के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया जिसमें एक बार पुनः महमूदाबाद विजय रहा ।
महिला छात्रावासों हेतु आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में चंद्रशेखर आजाद हॉस्टल प्रथम, गोल्डन जुबली हॉस्टल द्वितीय तथा लावण्या हॉस्टल तृतीय स्थान पर रहा । इसी प्रकार डिबेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निवेदिता हॉस्टल, द्वितीय स्थान पर निवेदिता तथा कैलाश हॉस्टल और तृतीय स्थान पर चंद्रशेखर आज़ाद हॉस्टल रहा। 28 तारीख को फेस्ट का समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रो दिनेश शर्मा, राज्य सभा सदस्य रहे।