लखनऊ : एसबीएस जन कल्याण ट्रस्ट एवं ओम जगदीश सेवा समिति के संयुक्त तत्वधान में 6 निर्धन कन्याओं का दहेज रहित सामूहिक विवाह ऐशबाग स्थित राम जानकी मंदिर के प्रांगण में पूरे रीति रिवाज और विधि विधान से कराया गया। मुख्य अथिति भाजपा नेता नीरज सिंह ने वर वधुओं को अपना आशीर्वाद दिया। विशिष्ट अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद भी इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे। कुमारी स्वाती सिंह, मुख्य ट्रस्टी, एसबीएस जन कल्याण ट्रस्ट एवं श्रीमति अर्चना, अध्यक्ष, महामंत्री मीनू, ओम जगदीश सेवा समिति ने सभी नव वर वधुओं को उनके सुखमय जीवन की कामना के साथ शुभ कामनाएँ दी। इस समारोह की सभी उपस्थित अतिथियों ने प्रशंशा की और दोनों ट्रस्ट को समाज में इस तरह के कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।