लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 23 छात्रों का चयन विप्रो कंपनी में हुआ। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अनूप भारती ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया।
प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि विप्रो कंपनी के दूसरे चरण के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के तीन चरणों (एच.आर. स्क्रीनिंग, वॉइस एंड एक्सेंट राउंड एवं पर्सनल इंटरव्यू) को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सस के 23 छात्रों, जिसमे बी.कॉम के 8 छात्रों (अब्दुल्लाह, मेहविश हुसैन, पलक मसीवाल, अर्चिता तिवारी, वैष्णवी वर्मा, अनन्या सिंह, साहिल हुडा और खुशी दोहरे), बी.कॉम (ऑनर्स) के 4 छात्रों (सिमरन खन्ना, अनुप्रिया, गौरव वर्मा, दिव्यांशी शर्मा) एवं बीबीए के 11 छात्रों (अंश शर्मा, क्षितिज अवस्थी, यतेन्द्र सिंह, प्रखर राय, सार्थक मौर्य, अंबिका शर्मा, अश्वनी सिंह, प्रथम तलरेजा, निखिल सिंह, इशिता सक्सेना और साक्षी शर्मा) का चयन कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव के पद पर 3.08 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ। विप्रो में अब तक 31 छात्रों का चयन हो चुका है| छात्रों के लिए विप्रो में प्लेसमेंट के लिए तीसरे चरण की चयन प्रक्रिया मार्च के आखरी सप्ताह में आयोजित की जायेगी|