पुष्पा 2 : द रूल,’ उन फिल्मों में से एक है, जिसका इंतजार साल शुरू होने से पहले ही किया जा रहा है. आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन के इस फिल्म के पोस्टर हो या टीजर, मार्केटिंग के हर एसिस्ट को जनता से तगड़ा रिस्पांस मिला है, आप जनता पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च के लिए टकटकी लगाए बैठा है, ” पुष्पा 2 ” अल्लू अर्जुन की पन इंडिया फिल्म है. ट्रेड एक्सपर्ट की उम्मीद है कि यह साल की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म हो सकती है।
अर्जुन इंडिया के सबसे बड़े फिल्म स्टार में से एक हैं ,फिल्म का माहौल बनाने के लिए जरूरी है कि ट्रेलर लॉन्च कर तगड़ा माहौल बने,और एक स्टार की स्टार पावर उसके अपने गढ़ के से ज्यादा ताकतवर और कहां ही नजर आती है। इसलिए यह बहुत ही नेचुरल होता है कि हैदराबाद में “ पुष्पा 2, ” का और सभी अल्लू अर्जुन के स्टारडम का जलवा देखते हैं। लेकिन मार्क्स ने सोमवार को एक अनाउंसमेंट की और सब सरप्राइस रह गए ।
पुष्पा 2 मेकर्स की गुगली
सोमवार को मेकर्स ने ” पुष्पा 2 “ द रूल की ट्रेलर की रिलीजिंग डेट शेयर की.. अनाउंसमेंट में बताया गया कि अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म का ट्रेलर 17 नवंबर को 6:03 मिनट पर पटना बिहार में लॉन्च किया जाएगा.यह अनाउंसमेंट फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट ही नहीं अल्लू अर्जुन के लिए और उनके फैंस के लिए बड़ा एक सरप्राइज बनकर आई है. इसकी सबसे बड़ी बड़ी यह है कि लंबे समय से किसी फिल्म की मार्केटिंग के लिए इतना अलग आईडिया लगाया गया हों। यह आइडिया भले बहुत हटके लग रहे हो. लेकिन असल में मार्केटिंग कड़े लिहाज से,एक ऐसा कदम है, जो फिल्म को जोरदार कामयाबी दिला सकता है,.और इस आईडिया के पीछे एक ऐसा प्लान है ,जो हाल फिलहाल बॉलीवुड ने भी नहीं बनाया है । जबकि मुंबई से चलने वाली यह इंडस्ट्री हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कही जाती है।
मास ऑडियंस को टारगेट का प्लान
बॉलीवुड पर काफी समय से यह आरोप लगाता रहा है कि,इंडस्ट्री मास ऑडियंस को इग्नोर करती जा रही है . मुंबई में बनी हिंदी फिल्में मेट्रो शहर और मल्टिप्लेक्स कल्चर को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं ,क्योंकि को हिंदी फिल्म बिजनेस मैं मल्टीप्लेक्स ज्यादा है, और सिंगल सस्पेंस कम है । जबकि बॉक्स ऑफिस पर वही फिल्में बड़े धमाका करती हैं,जिन्हें सिंगल स्क्रीन और छोटे शहरों में जमकर सपोर्ट मिलता है।
शाहरुख खान की जवान हो , या रणबीर की एनिमल, सनी देओल की गदर 2 हो, यह हाल ही में रिलीज हुई स्त्री 2 हो , बॉलीवुड की सबसे कम उम्र फिल्में वही है जिन्हें आगरा बरेली गया पूनिया और ऐसे दूसरे शहरों को सपोर्ट मिला।जहां की ऑडियंस को मांस कहा जाता है।
साउथ की इंडस्ट्री में खासकर तेलुगू इंडस्ट्री की फिल्में मां सिनेमा बनाने में पारंगत हो चुकी हैं, क्योंकि साउथ के पांचो राज्यों ( आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु , केरल ,कर्नाटक ) मैं सिंगल स्क्रीन और मांस ऑडियंस का कलर ज्यादा तगड़ा है . अल्लू अर्जुन जैसे स्टार्स इस मार्केट के पक्के स्थान हैं और यहां उन्हें अपना स्टारडम प्रूफ करने की कोई जरूरत ही नहीं है ।
पुष्पा 2 को बड़ी फिल्में बनाने के लिए जरूरी है कि मेकर्स उस भीड़ को भी जमकर थिएटर तक खींच सके , जो हिंदी फिल्मों को बड़ा बनाने वाली मांस ऑडियंस है . उत्तर प्रदेश उत्तराखंड बिहार बंगाल उड़ीसा मध्य प्रदेश राजस्थान जैसे राज्यों में बहुत सारे छोटे शहर और कस्बे ऐसे हैं जहां लोग साल में आने वाले गिनीजिनी मास फिल्में का इंतजार करते हैं….पुष्पा 2 स ऑडियंस के लिए परफेक्ट फिल्म है।
ऊपर से पुष्पा को देसी हिंदी ऑडियंस में पापुलैरिटी एक बड़ा फैक्टर है, जिसे , ” मेकर्स , “ पुष्पा 2 के लिए पूरी तरह इस्तेमाल करना चाहेंगे.।
पुष्पा 1.. द राइज ,” बिहार और यूपी के सिंगल स्क्रीन में शानदार बिजनेस किया था ….।अगर आपको याद हो तो फिल्म के गाने,” श्रीवल्ली ” का एक रिजनल सिंगर ने भोजपुरी वर्जन भी गया था जो रातों-राजा जबरदस्त हिट हो गया था। हाल ही में RRR स्टार रामचरण ने भी अपनी अगली फिल्म, “ गेम चेंजर ” का टीजर लॉन्च इवेंट लखनऊ में किया था. मगर पटना जैसी ठेठ देसी हिंदी मार्केट में , साल की सबसे बड़ी फिल्मों में एक, ” पुष्पा 2, ” का ट्रेलर लॉन्च इवेंट. अल्लू अर्जुन की तरफ से ऑडियंस को सीधा मैसेज है, आपके एंटरटेनमेंट देने के लिए मैं बैठा हूं,.
आलू का यह दम भरपूर कामयाब हो गया तो तय है कि, पुष्पा 2 साल की सबसे बड़ी फिल्म बन देखना यह है कि क्या अल्लू अर्जुन की शुरुआत करने के बाद बॉलीवुड भी हिंदी भाषा ऐसे मार्केट को टारगेट करता है या दिल्ली मुंबई में ही मार्केटिंग इवेंट्स प्लान करके खुश रहता है.।