यूपीपीएससी पर चल रहा धरना अब कभी भी खत्म हो सकता है। पुलिस ने धरना स्थल को चारों तरफ से घेर लिया है। धरने पर बैठे प्रतियोगी छात्र दो धड़ों में बंट गए हैं। धरने का पांच दिन से नेतृत्व कर रहे छात्र नेता पंकज पांडेय ने धरना खत्म करने की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अपनी मांगों को लेकर लगातार पांच दिनों से प्रदर्शन कर रहे छात्रों के एक ग्रुप ने शुक्रवार को धरना समाप्त कर दिया है l प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर धरना दे रहे काफी छात्रों ने फिलहाल प्रदर्शन स्थल को खाली कर दिया है l जानकारी के मुताबिक RO/ARO मामले पर समिति की रिपोर्ट आने के बाद छात्र आगे की रणनीति पर फैसला लेंगे l