राजधानी लखनऊ के चार क्रिकेटरों की आईपीएल ऑक्शन में बोली लगेगी। इसमें जीशान अंसारी (24 वर्ष), कृतज्ञ सिंह (24 वर्ष), विप्रज निगम (20 वर्ष) और नमन तिवारी (19 वर्ष) हैं। अगर सब कुछ आशा के अनुरूप रहा तो शहर के चारों युवा क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जलवा बिखेरते दिखेंगे। नमन तिवारी को छोड़कर तीनों खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में यूपी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
बीते अगस्त- सितंबर माह में शहर के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित यूपी टी-20 में इन खिलाड़ियों ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई, जिसके आधार पर चारों ने आईपीएल में खेलने के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब शहर चार खिलाड़ी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेलने की दावेदारी पेश करेंगे।
दुबई में 24 और 25 नवंबर को होने वाले ऑक्शन में सबकी नजरें होगी, जहां इन चार क्रिकेटरों के साथ दुनिया भर से कुल 574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी। ऑक्शन में लखनवी खिलाड़ियों का बेस प्राइज 30 लाख रुपए नियत किया गया है।