कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘शक्ति स्थल’ पहुंचकर इंदिरा गांधी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। राहुल ने ‘एक्स’ पर भावुक पोस्ट कर दादी को हिम्मत और मोहब्बत की मिसाल बताया। वहीं, प्रियंका ने जाति आधारित जनगणना और आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाने का जिक्र कर दादी को श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “दादी हिम्मत और मोहब्बत दोनों की मिसाल थीं। उन्हीं से मैंने सीखा है कि निडर होकर देशहित के रास्ते पर चलते रहना असली ताकत है। उनकी यादें मेरी शक्ति हैं, जो हमेशा मुझे राह दिखाती हैं।” प्रियंका गांधी ने बताया कि जाति आधारित जनगणना और आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाने की मांग करके इंदिरा गांधी के ही विचारों को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा, “मेरी दादी श्रीमती इंदिरा गांधी जी अपने चुनाव अभियान की शुरुआत हमेशा महाराष्ट्र के नंदुरबार से करती थीं। वे मानती थीं कि आदिवासी समाज की संस्कृति सबसे अच्छी और अनूठी है क्योंकि वह प्रकृति का सम्मान और संरक्षण करती है।”
खरगे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “सशक्त एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में अपनी दक्षता, दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व, अद्वितीय कार्यशैली एवं दूरदर्शिता से भारत निर्माण में अग्रणी योगदान देने वाली भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और हमारी आदर्श, इंदिरा गांधी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि।” कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “आज उस सशक्त महिला की 107वीं जयंती है, जिनका न सिर्फ जन्म इतिहास था बल्कि जिन्होंने कई तरीकों से इतिहास को आकार भी दिया।” उन्होंने आगे कहा, “इंदिरा गांधी ने भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी को विशेष रूप से कृषि, अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र में नई गति दी। “
बता दें कि इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में हुआ था। वह 1966 से मार्च 1977 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं। इसके बाद 1980 में वह फिर एक बार प्रधानमंत्री बनीं। 31 अक्तूबर 1984 में उनकी हत्या कर दी गई।