लखनऊ : वर्ष 2008 बैच के पीसीएस अधिकारियों को विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में सोमवार को 7,600 रुपये से 8,700 रुपये ग्रेड पे देने पर सहमति बन गई है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि मेरिट के आधार पर आने वाले बेदाग अफसरों को नया ग्रेड पे दिया जाएगा। वहीं, 12 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले पीसीएस अधिकारियों को अब 6,600 रुपये के स्थान पर 7,600 रुपये ग्रेड पे मिलेगा।
प्रदेश में वर्ष 2008 बैच के कुल 14 पीसीएस अफसर हैं। जल्द ही इस बैच के अफसरों को आईएएस में पदोन्नति होनी है। इसी तरह वर्ष 2011 और वर्ष 2012 बैच के पीसीएस अफसरों को 12 साल की सेवा पूरी करने पर 7,600 रुपये ग्रेड पे देने के नियुक्ति विभाग के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई है। वर्ष 2011 बैच में 22 और 2012 बैच में 47 पीसीएस अधिकारी हैं।