बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद से लगातार खबरों में हैं l कुछ समय पहले एक युवक ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान को धमकी दी थी और साथ ही उसने पांच करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी थी l इस युवक को पुलिस ने जमशेदपुर से गिरफ्तार किया था l
अब एक बार फिर से सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी मिली है l एक बार फिर से धमकी के साथ 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है l धमकी देने वाले ने दावा किया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है l
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला है l पुलिस ने आगे बताया, ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा है l धमकी में कहा गया कि ‘अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए l ऐसा न करने पर उन्हें जान से मार देंगे, हमारी गैंग आज भी सक्रिय है l