बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तब्बू ‘ड्यून: प्रोफेसी’ शो में जल्द नजर आएंगी। इस शो में वह ‘सिस्टर फ्रांसेस्का’ के किरदार में दिखाई देंगी। शो का एक नया पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें तब्बू बेहद दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं। उनके फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि उनका एपिसोड भारत में 16 दिसंबर को जियो सिनेमा प्रीमियम पर देखा जा सकेगा।
सोशल मीडिया पर इस नए पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “नई सिस्टर की ताकत देखने के लिए तैयार हो जाइए।” ‘ड्यून: प्रोफेसी’ का यह एपिसोड 15 दिसंबर को मैक्स पर प्रीमियर होगा और 16 दिसंबर से भारत में जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगा।
इस शो में तब्बू का किरदार बेहद रोचक और आकर्षक है। वह काले कपड़ों में नजर आ रही हैं और उनका चेहरा गंभीर और ताकतवर दिख रहा है। ‘ड्यून: प्रोफेसी’ 10,000 साल पहले की कहानी है, जिसमें दो बहनें मानवता को बचाने के लिए संघर्ष करती हैं। इस शो को जियो सिनेमा प्रीमियम पर हर सोमवार सुबह 7:30 बजे अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मराठी और बांग्ला में देखा जा सकता है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में तब्बू को अजय देवगन के साथ फिल्म औरों में कहा दम था में देखा गया था। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी थी। वहीं, उससे पहले आई क्रू में उनकी अदाकारी को जमकर सराहा गया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा कारोबार भी किया था।