लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय में ‘स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना’ के अंतर्गत टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नीरज बोरा, विधायक, लखनऊ उत्तर विधानसभा एवं विशिष्ट अतिथि श्री अनिल दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोकदल थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलगीत और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो. ए.के. सिंह ने मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
डीन प्रो. ए.के. सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में यह पहल छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगी और उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होगी। उन्होंने कहा, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना का उद्देश्य न केवल छात्रों को डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सक्षम बनाना भी है।