लखनऊ विश्वविद्यालय विधि संकाय के एल एल.बी. ( इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम ) के सप्तम सेमेस्टर के छात्र आदित्य गौतम ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की ओर से आयोजित सातवीं राष्ट्रीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विजेता बने । आदित्य को इनाम के रूप में सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट, मेडल एवम ₹2,000 की धनराशि से पुरस्कृत किया गया । विधि संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर बंशीधर सिंह, डॉ. आर.के.सिंह (निदेशक द्वितीय परिसर), डॉ. राधेश्याम प्रसाद (फैकल्टी कोऑर्डिनेटर, मूट कोर्ट एसोसिएशन), एवम डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने छात्र की जीत पर उसे शुभकामनाएं दी।